जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में लाभुकों के चयन के संबंध में प्रखंडों द्वारा की गयी कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया गया. इस बैठक में पंचायतवार की गयी समीक्षा में पाया गया कि कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा अभी तक सूची का सत्यापन भी नहीं किया गया.
वैसे पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायक का 15 दिनों का मानदेय स्थगित करने का आदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. उपविकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन पंचायतों का सूची का सत्यापन एवं ग्रामसभा हो गया है वैसे लाभुकों की सूची आवास साफ्ट पर अपलोड करने के लिए जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. तथा जिन पंचायतों के द्वारा सूची का सत्यापन कर लिया गया है परंतु ग्रामसभा नहीं किया गया है.
02 अक्टूबर 2016 को ग्रामसभा मेंसत्यापित सूची का अनुमोदन करायेगें. उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए अमिताभ सिन्हा, सहायक परियोजना पदाधिकारी शोएब अख्तर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त ग्रामीण विकास पर्यवेक्षक ,सभी ग्रामीण आवास सहायक, एमआइएस पदाधिकारी इत्यादी उपस्थित थे.