29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 वर्षों से स्थापित हो रही है माता की प्रतिमा

जहानाबाद नगर : शहर के उँटा मोड़ के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पिछले 80 वर्षो से माँ दूर्गा की प्रतिमा का स्थापना होता आ रहा है. हर वर्ष यहाँ धुमधाम के साथ नवरात्रा में माँ दूर्गा की आराधना की जाती है. साथ ही कंवारी कन्याओं की भी पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता […]

जहानाबाद नगर : शहर के उँटा मोड़ के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पिछले 80 वर्षो से माँ दूर्गा की प्रतिमा का स्थापना होता आ रहा है. हर वर्ष यहाँ धुमधाम के साथ नवरात्रा में माँ दूर्गा की आराधना की जाती है. साथ ही कंवारी कन्याओं की भी पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रा में यहां स्थापित माँ अम्बे के दरवार में आने वाले भक्त जो भी पूरी आस्था व विश्वास के साथ मांगते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.

उँटा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में नवरात्रा की तैयारी पूरे जोर शोर के साथ चल रहा है. कलकता से आये कारीगर पंडाल बनाने में दिनरात जुटे हुए हैं. इन कारिगरों द्वारा इसबार पंडाल को विरला मंदिर का स्वरूप प्रदान किया जायेगा. इसी विरला मंदिर में माँ दूर्गा विराजमान होकर अपने भक्तों का कल्याण करेंगी. वहीं स्थानीय मूर्तिकार बुच्ची भी माँ दूर्गा की प्रतिमा बनाने में जुटा हुआ है. शेर पर सवार माँ दूर्गा महिषासुर का बध करते यहाँ नजर आयेंगी.

दूर्गा पूजा के संबंध में आयोजन समिति के सदस्य सह हनुमान मंदिर के पुजारी त्रिलोकी पाण्डे ने बताया कि दूर्गा पूजा को भव्य बनाने तथा प्रतिमा व पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए लाखो रूपये खर्च करने की योजना पूजा आयोजन समिति ने कर रखा है. इसके लिए युद्ध स्तर पर चंदा उगाही का कार्य भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि यहाँ पिछले 80 वर्षो से माँ दूर्गा की प्रतिमा स्थापित होती आ रही है. नवरात्रा के प्रथम दिन से ही दूर्गा पाठ आरंभ हो जाता है जिसमें कई श्रद्धालू शामिल रहते हैं. वहीं नवमी के दिन कंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है. यहाँ स्थापित माँ दूर्गा की आराधना से सभी मनोकामनाऐं पूरी होती है.

इसबार विरला मंदिर में पधारेंगी माँ अम्बे
मां दुर्गे की प्रतिमा बनाता कलाकाऱ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें