रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज बलदेइया नदी में डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, मुखिया गीता देवी, पूर्व सरपंच रामसुभन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकलवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव से छह बच्चियां घेजन में टयूश्न पढ़ने गयी थी लौटने के क्रम में छहों बच्ची गोपालपुर गांव स्थित बलदेइया नदी में स्नान करने लगी. स्नान करने के दौरान छहों बच्चियां नदी में गहरे पानी में चली गयी.
उसी जगह पर स्नान कर रहे सातवीं कक्षा के छात्र विपुल कुमार ने किसी तरह चार बच्चियों की जान बचा लिया पर दो बच्ची खुश्बु कुमारी 11 वर्ष पिता सत्येंद्र पंडित तथा पूजा कुमारी 11 वर्ष पिता वकील यादव की मौत नदी में डुबकर हो गयी. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.