23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज बलदेइया नदी में डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, मुखिया गीता देवी, पूर्व सरपंच रामसुभन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकलवाया. प्राप्त जानकारी […]

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज बलदेइया नदी में डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, मुखिया गीता देवी, पूर्व सरपंच रामसुभन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकलवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव से छह बच्चियां घेजन में टयूश्न पढ़ने गयी थी लौटने के क्रम में छहों बच्ची गोपालपुर गांव स्थित बलदेइया नदी में स्नान करने लगी. स्नान करने के दौरान छहों बच्चियां नदी में गहरे पानी में चली गयी.

उसी जगह पर स्नान कर रहे सातवीं कक्षा के छात्र विपुल कुमार ने किसी तरह चार बच्चियों की जान बचा लिया पर दो बच्ची खुश्बु कुमारी 11 वर्ष पिता सत्येंद्र पंडित तथा पूजा कुमारी 11 वर्ष पिता वकील यादव की मौत नदी में डुबकर हो गयी. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

विपुल ने चार बच्चियों की बचायी जान :जहानाबाद सदर. सातवीं कक्षा के छात्र विपुल कुमार ने अपने साहस का परिचय दिखाते हुए जिस तरह से चार बच्चियों को नदी में डुबने से बचा लिया उसकी चर्चा सर्वत्र हो रही है. गोपालपुर गांव स्थित बलदेइया नदी में छह बच्चियां स्नान कर रही थी.
उसी समय विपुल भी नदी में स्नान कर रहा था. विपुल ने देखा की छह बच्चियां नदी में डुब रही है .विपुल ने साहस का परिचय देते हुए छहों बच्ची को बचाने का प्रयास किया. हालांकि चार बच्चियों की तो उसने जान बचा ली पर दो नदी में डूब गयी विपुल की इस साहसी कदम का बीडीओ मुकेश कुमार ने जमकर सराहना की तथा पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें