जहानाबाद नगर : सेरथुआ गांव को एनएच 83 से जोड़ने वाली आरसीसी पुल का शिलान्यास मखदुमपुर विधायक सुबेदार दास द्वारा किया गया. इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री सेतू योजना के तहत 18 लाख की लागत से होगा. कोहरइन पइन में पुल नहीं रहने के कारण सेरथुआ के लोगों को पटना-गया मुख्य मार्ग पर आने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए विधायक द्वारा पुल निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.
पुल का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के वंचित एवं पिछड़े गांवों को प्राथमिकता के आधार पर विकास से जोड़ा जायेगा. सरकार द्वारा कार्यान्वित सात निश्चियों को धरातल पर उतारने का कार्य अनवरत जारी रहेगा. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने कहा कि गरीब अपनी आपसी भाईचारा एवं एकता बनायें रखें. एकजुटता ही विकास के हर सपने को साकार करेगी. इस पुल के शिलान्यास से आसपास के ग्रामीणों में काफी उल्लास का माहौल दिखा.
राजद नेता मनोज यादव द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए काफी प्रयास किया गया था. इस अवसर पर धर्मेंद्र पासवान, रामाशीष यादव, प्रेम कुमार पप्पू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सुरेंद्र साव द्वारा किया गया.