आह्वान. दो सितंबर को देशव्यापी आम हड़ताल में सड़कों पर उतरेगा माले
Advertisement
भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन संपन्न
आह्वान. दो सितंबर को देशव्यापी आम हड़ताल में सड़कों पर उतरेगा माले वक्ताओं ने कहा ,नीतीश के सात निश्चयों में गरीबों को राहत नहीं जहानाबाद नगर : शहर के होरिलगंज स्थित यदुनंदन महतो सेवा संस्थान सभागार में भाकपा माले का जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. जिला सचिव निवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैडर […]
वक्ताओं ने कहा ,नीतीश के सात निश्चयों में गरीबों को राहत नहीं
जहानाबाद नगर : शहर के होरिलगंज स्थित यदुनंदन महतो सेवा संस्थान सभागार में भाकपा माले का जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. जिला सचिव निवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन रामजतन शर्मा ने कहा कि भाकपा माले का दसवां राज्य सम्मेलन ऐसे मौके पर हो रहा है जब देश एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है. भगवाराज कायम करने की संघी अभियान हर स्तर पर जारी है तो प्रतिरोध की ताकतें भी लगातार आक्रामक हो रही है.
भाजपा सरकार संघ परिवार के दलित-मुस्लीम विरोघी एजेन्डा देश पर जबरन थोपना चाहती है वही दूसरी तरफ नीतीश सरकार जिन सात निश्चयों की ढोल पीट रही है उसमें गरीबों के भूमि अधिकार, आवास के अधिकार और शिक्षा स्वास्थ्य की गारंटी की चर्चा तक नहीं है. टॉपर घोटाले ने तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. 02 सितंबर को ट्रेड यूनियनों की देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले सड़कों पर उतरेगी. कन्वेंशन को रामबली यादव,रामाधार सिंह,सत्येंद्र रविदास,संतोष केसरी, श्याम पांडे आदि नेताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement