10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा व बवाल से डाॅक्टरों में दहशत

जहानाबाद : सदर अस्पताल जहानाबाद के डाॅक्टर, चिकित्साकर्मी और प्राइवेट सुरक्षा प्रहरी भयभीत हैं. कारण यह है कि अस्पताल में अकसर हंगामा मचाया जा रहा है. डाॅक्टर और कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है. रविवार को सदर अस्पताल में हुई ऐसी ही एक घटना के सिलसिले में चिकित्सा पदाधिकारी बीके झा के बयान […]

जहानाबाद : सदर अस्पताल जहानाबाद के डाॅक्टर, चिकित्साकर्मी और प्राइवेट सुरक्षा प्रहरी भयभीत हैं. कारण यह है कि अस्पताल में अकसर हंगामा मचाया जा रहा है. डाॅक्टर और कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है. रविवार को सदर अस्पताल में हुई ऐसी ही एक घटना के सिलसिले में चिकित्सा पदाधिकारी बीके झा के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इस मामले में गिरफ्तार किये गये होरिलगंज मोहल्ले के निवासी अमरनाथ चौधरी और भोली कुमार को सोमवार को जेल भेजा गया है. हंगामे में शामिल रहने वाले अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. बता दें की रविवार को सदर अस्पताल में कई लोगों ने एक मरीज की डाॅक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा मचाया था. डॉक्टर चैंबर में घूसकर दो चिकित्सकों, ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी और दो सुरक्षा प्रहरियों के साथ मारपीट की गयी थी. सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया गया था. कुरसी, टेबुल एवं बायोमीटरिक मशीन, एसी, पंखे, तोड़कर क्षति पहुंचायी गयी थी. ऐसी हालत में सदर अस्पताल में सरकारी कामकाज बाधित हुआ था. इलाज कराने में भी लोगों को परेशानी हुई थी. इस सिलसिले में उक्त चिकित्सक के बयान पर दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि जिस मरीज को इलाज के लिए लाया गया था उसे परीक्षण करने के बाद मृत घोषित किया गया था. इसके बाद मरीज के परिजन उसे किसी प्राइवेट डाॅक्टर के पास ले गये थे वहां बिना परीक्षण किये ही पुन: मृत व्यक्ति को सदर अस्पताल में लाया गया था. पुन: ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पूर्व की तरह उसे मृत बताया. तब ऑक्सीजन नहीं लगाने का नाहक इल्जाम लगाते हुए बड़ी संख्या में जूटी भीड़ ने सदर अस्पताल में तोड़-फोड़ कर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. प्राथमिकी के सूचक डाॅ. बीके झा ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से डाॅक्टर ,कर्मी एवं सुरक्षा प्रहरियों में दहशत का माहौल बना हुआ है . नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार दो युवकों को जेल दिया है. और इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

सदर अस्पताल में मौके वारदात पर पकड़े गये दो युवकों को भेजा गया जेल
मेडिकल ऑफिसर के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें