10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूब जायेंगे शहर के कई मुहल्ले

लापरवाही. कभी हो सकता है माॅनसून का आगमन, नहीं हुई नालों की उड़ाही प्रदेश में माॅनसून का आगमन हो चुका है. अब तक अलगना पइन व देवरिया नाले की उड़ाही नहीं की गयी है. शहर में जल निकासी इन्हीं दोनो नालों से होती है. इनकी 10 वर्षों से उड़ाही नहीं की गयी है. ऐसे में […]

लापरवाही. कभी हो सकता है माॅनसून का आगमन, नहीं हुई नालों की उड़ाही

प्रदेश में माॅनसून का आगमन हो चुका है. अब तक अलगना पइन व देवरिया नाले की उड़ाही नहीं की गयी है. शहर में जल निकासी इन्हीं दोनो नालों से होती है. इनकी 10 वर्षों से उड़ाही नहीं की गयी है. ऐसे में दो से तीन घंटे की बारिश होने पर शहर के कई मुहल्ले डूब जायेंगे.
जहानाबाद (नगर) : जिले में कभी भी माॅनसून आने की संभावना है. ऐसे में बरसात के पानी की निकासी कैसे हो, इसके लिए उपाय करना तो दूर, इस पर चर्चा के लिए बैठक तक नहीं की गयी है. शहर में जल निकासी अलगना पइन व देवरिया नाले से होती है. फिलहाल इन दोनों नालों के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है. कहीं घर के लिए अतिक्रमण, तो कहीं खेतों के लिए अवैध कब्जा. नतीजा इन नालों से पानी की निकासी करीब-करीब बंद हो चुकी है.
मुहाने जाम हैं. अगर दो से तीन घंटे भी बारिश हो जाये, तो उसे बाहर निकालने में ये दोनों नाले सक्षम नही हैं. ऐसे में अगर अच्छी बारिश हुई, तो पूरे शहर की सड़कें व गलियां डूब जायेंगी. इस समस्या के प्रति न तो नगर पर्षद सचेत हुआ, न ही जिला प्रशासन. न तो देवरिया नाले की उड़ाही की गयी, न ही अलगना पइन की. उड़ाही नहीं होने से अलगना पइन और देवरिया नाला पूरी तरह से जाम है.
उड़ाही के नाम हुई खानापूर्ति : नगर पर्षद के कार्यपालक के निर्देश पर कई बार कुछ मजदूरों ने नालों की सफाई की, लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में महज खानापूर्ति बन कर रह गयी. मजदूर अपनी मर्जी के मुताविक सिर्फ नाले और पइन के मुहाने को साफ कर बजबजा रहे गंदे पानी को किसी तरह से निकाल दिया और हाकिम को संतोष हो गया कि हमने उड़ाही करा दी. भले ही उससे पानी की निकासी न हो.
मुहल्लेवासियों ने कई बार की शिकायत : मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद तथा नगर निकाय के अधिकारियों से कई बार की, मगर सब कुछ सुन कर भी अनसुना कर दिया गया. विगत 10 वर्षों में एक बार भी नालों की उड़ाही नहीं करायी गयी. कई बड़े हाकिम के दफ्तरों का पानी भी इसी नाले से होकर गुजरता है. हालांकि इन नालों की उड़ाही हो जाती, तो शहर का पानी इस नाले से होकर जमुना नदी में चला जाता.
इससे पूरे शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नही होती.
अलगना पइन : राजाबाजार मुहल्ले से शुरू होकर विशुनगंज, फिदाहुसैन रोड, मलहचक, लोकनगर, श्याम नगर, रामगढ़ होते हुए अलगना गांव के समीप दरधा नदी में मिलती है.
देवरिया नाला : बारा, रामगढ़, समाहरणालय का इलाका, देवरिया, कोर्ट एरिया होते हुए जमुनइया नदी में मिलती है.
मुहाने जाम रहने से नहीं होती पानी की निकासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें