जहानाबाद :पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन से उतर महात्मा गांधी कॉलेज के समीप सोमवार की शाम रेलवे ट्रैक से 22 वर्षीया एक युवती की क्षत-विक्षत लाश मिली है. शव तीन चार टुकड़ों में विभक्त है. युवती का सिर अभी नहीं मिला है. धड़ और एक हाथ तीन टूकडों में फेंका हुआ है. शव की पहचान हो चुकी है. सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर खंड-खंड में फेंके युवती के शरीर को एकत्र किया.
लेकिन सिर की तलाश की जा रही है. रेल पुलिस के अनुसार युवती शहर के रामगढ़ मोहल्ले के निवासी गुलाबचंद प्रसाद की पुत्री थी. उसका नाम लक्ष्मी कुमारी बताया गया है. यह भी बताया गया है कि उक्त युवती शाम में पैसेंजर ट्रेन पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सवार हुई थी. वह मसौढ़ी अपने किसी परिवार के पास जा रही थी. उसी दौरान ट्रेन के डब्बे के गेट पर खड़ी हालत में वह अचानक दुर्घटनावश रेल पटरियों में जा गिरी.
फलस्वरूप कट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. एक युवती का शव रेलवे लाइन पर रहने की सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे. रेल पुलिस के समक्ष उन्होंने अपनी पुत्री के पहने हुए कपड़े से उसकी पहचान की. उसके सिर की तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जायेगा.