जहानाबाद (नगर) : बिजली कंपनी के कर्मियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में कर्मियों तथा पंचायत रोजगार सेवक एवं इंदिरा आवास सहायक को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सर्वें के लिए उपलब्ध कराये गये एप की जानकारी दी गयी. जिले के प्रत्येक गांव के घर-घर में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू की गयी है. 25 जून से सभी घरों का सर्वें करेगी.
सर्वें के दौरान गांव में बिजली कनेक्शन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जायेगी. किस प्रखंड की किस पंचायत में कौन-सा गांव व घर बिजली कनेक्शन से वंचित है, इसका डाटा बेस तैयार किया जायेगा. समाहरणालय में आयोजित प्रशिक्षण में पंचायत रोजगार सेवक और इंदिरा आवास सहायक भी शामिल हुए. दूसरे दिसदर प्रखंड के अलावा मखदुमपुर तथा काको प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक एवं इंदिरा आवास सहायक शामिल हुए.