हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, जगी उम्मीद
Advertisement
हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत
हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, जगी उम्मीद एनएच 110 व 83 पर दिखा जलजमाव का नजारा राजाबाजार रेलवे अंडर पास में पानी जमा होने से आवागमन हुआ बाधित जहानाबाद : जिले में रविवार की शाम हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. लेकिन हल्की बारिश ने शहर में विकास कार्य की […]
एनएच 110 व 83 पर दिखा जलजमाव का नजारा
राजाबाजार रेलवे अंडर पास में पानी जमा होने से आवागमन हुआ बाधित
जहानाबाद : जिले में रविवार की शाम हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. लेकिन हल्की बारिश ने शहर में विकास कार्य की कलई खोल दी. जगह-जगह एनएच पर जलजमाव का दृश्य उभर गया. इस कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई. लेकिन हल्की बारिश होने से ही मौसम में बदलाव आया. तापमान में गिरावट होने से लोगों ने भीषण गरमी से थोड़ी राहत पायी. उधर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. उनमें उम्मीद जगी है कि मॉनसून यहां समय पर आयेगा
ओर खेती कार्य में किसानों को सहुलियत होगी. लगातार भीषण गरमी झेल रहे लोगों को रविवार की शाम थोड़ी राहत मिली. तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. आम लोगों ने बारिश के बाद राहत भरी सांस ली. गरमी से बेहाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रसन्न दिखे. रमजान के मौके पर रोजेदारों में भी खुशी देखी गयी. बारिश होने के पूर्व रविवार को तापमान 40 डिग्री से अधिक था लेकिन शाम में तापमान में भारी गिरावट आयी. तकरीबन आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम तो खुशगवार हुआ लेकिन एक बार फिर इस बारिश ने शहरी क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों की कलई खोल दी.
कई जगहों पर दिखा जलजमाव का दृश्य :शहर की गलियों की बात तो दूर शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 83 और एनएच 110 पर जलजमाव का दृश्य उभर गया. शहर के एसबीआइ मेन ब्रांच के समीप एनएच पर बारिश का पानी जमा हो गया. यह स्थिति एनएच के किनारे बनाये गये नाले के जाम रहने के कारण हुई. इसी तरह एनएच 110 पर राजाबाजार अंडरपास और मुरलीधर इंटर स्कूल के समीप बीच सड़क पर भारी मात्रा में पानी का जमाव हो गया.
जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के अलावा छोटे-छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. शिवाजी पथ, सब्जी हाट, राजाबाजार, निचली रोड की सड़कें कीचड़ युक्त हो गयी जिससे स्थिति नारकीय बन गयी. सड़कों पर कीचड़ रहने से साइकिल और मोटर साइकिल चलाने वालों को परेशानी हुई. फिसलन से लोग सड़क पर गिर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement