जहानाबाद : राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय प्रधान महासचिव और स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने काको के दो होनहार इंजिनियरिंग के छात्र मो. अल्तमस एवं मो. तौसिक आलम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मृत दोनों छात्र काको के मल्लिक टोला के निवासी थे. जो पटना में परीक्षा देकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत मसौढ़ी के नीमा गांव के समीप हो गयी थी.
विधायक सूचना पाकर रात में ही पीएमसीएच गये और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. विधायक ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दोनों छात्र होनहार थे. उनके निधन से उनके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. संवेदना व्यक्त करने वालों में कामेश्वर सिंह, सुदय यादव और भोली यादव शामिल हैं.