जहानाबाद(नगर) : जिले में बीआरजीएफ की शेष बची राशि, तेरहवीं वित एवं चतुर्थ राज्यस्तरीय वित के शेष बचे राशि को खर्च करने के लिए योजनाओं का चयन के लिए बैठक हुई. जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिला पार्षद उपस्थित थे. उपविकास आयुक्त की उपस्थिति में हुई बैठक में नौ जिला पार्षदों द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया कि योजनाओं के चयन के लिए जिला परिषद अध्यक्षा को अधिकृत किया जाये.
इस पर दो पार्षदों ने विरोध जताया. हालांकि बहुमत देखते हुए जिप अध्यक्षा को योजनाओं के चयन के लिए अधिकृत कर दिया गया. बैठक में जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि योजनाओं के चयन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती जायेगी. सभी पार्षदों के हितों का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं बरता जायेगा. योजनाओं के चयन में भी पूरी पारदर्शिता होगी. बैठक में सभी जिला पार्षद उपस्थित थे.