14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वाणावर में 60 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरी सोमवारी के दिन हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया. इस दौरान लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

मखदुमपुर. वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरी सोमवारी के दिन हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया. इस दौरान लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. रविवार की देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी जो सोमवार के दिन भर लगता रहा. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका के हथियाबोर, पातालगंगा एवं बावन सीढ़ियां इलाके में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और कतार में खड़े होकर मुख्य द्वार पर लगे अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. मौके पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पहाड़ी इलाका के जगह-जगह पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. वहीं मंदिर परिसर की बैरिकेडिंग की गई है. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग इत्यादि की सुविधा की गई है. मंदिर के प्रबंधक भानु प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि सावन के दूसरी सोमवारी पर 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया है. मंदिर के समीप प्रशासन नहीं लगने दे रही भीड़ : पिछले वर्ष हुए हादसा से सतर्क जिला प्रशासन मंदिर में आए श्रद्धालुओं को मंदिर के समीप बिल्कुल भी भीड़ नहीं लगने दे रही है. श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ता बैरिकेडिंग के द्वारा बनाया गया है. एक तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं और अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलाभिषेक कर दूसरे रास्ते से निकलते जा रहे हैं जिससे मंदिर के समीप बिल्कुल ही भीड़ नहीं लग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel