13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : जहानाबाद से 11, घोसी से 11 व मखदुमपुर से नौ प्रत्याशी मैदान में, आवंटित किये गये चुनाव चिह्न

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 10 से 20 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जबकि 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गयी.

जहानाबाद नगर. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 10 से 20 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जबकि 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर तक थी, जिसमें जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों शशिरंजन कुमार और सत्येंद्र नारायण सिंहा ने नाम वापस लिया है. अब जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 11, घोसी में 11 और मखदुमपुर में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि प्रत्याशियों को सभा और रैली के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के तहत ‘पहले आओ-पहले पाओ’के तर्ज पर अनुमति दी जायेगी. हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए जिला प्रशासन से अनुमति आवश्यक होगी. शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिले में 15 चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां वाहनों की सघन तलाशी हो रही है. अब तक तलाशी के दौरान 35 लाख रुपए सीज किए गए हैं. मतदाता शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय है.

एसपी ने बताया कि जिले में अब तक 8500 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है. 80 प्रतिशत हथियार जमा कराये गये हैं. 20 अक्तूबर तक हथियार सत्यापन की अवधि समाप्त हो चुकी है. सत्यापन न कराने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है और अस्वीकार करने पर अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी. सीसीए के तहत 74 लोगों पर कार्रवाई की गयी है और उन्हें थाना बदर किया गया है. प्रशासन पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव की निगरानी की जायेगी, ताकि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके.

112 सेक्टर और 112 पुलिस पदाधिकारी किये गये तैनात

चुनाव प्रबंधन के तहत 112 सेक्टर और 112 पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन उड़नदस्ता सक्रिय हैं. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र से मतदान कराया जायेगा. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पांच और छह नवंबर को होम वोटिंग की व्यवस्था है. इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा.

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें जदयू से चंदेश्वर प्रसाद, राजद से राहुल शर्मा, आम आदमी पार्टी से बालेश्वर सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से प्रमोद यादव, जनसुराज से अभिराम सिंह, भागीदारी पार्टी से नीतीश कुमार, समाजवादी लोक परिषद से रंभा कुमारी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के राजू कुमार, किसान संघर्ष समिति से सिद्धनाथ कुमार, निर्दलीय बबलू कुमार, रितेश कुमार शामिल हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी से अनुराधा सिन्हा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) से रामबली सिंह यादव, जनता दल (यूनाइटेड) से रितुराज कुमार, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से इंदु देवी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से राकेश रौशन, भारतीय सार्थक पार्टी से विजय शर्मा, किसान संघर्ष समिति से सरयु प्रसाद सिंह, जनसुराज पार्टी से प्रभात कुमार, निर्दलीय कमला कुमारी, राजेश रंजन, वासिफ हुसैन, सत्येंद्र प्रसाद यादव शामिल हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशियों चुनाव मैदान में हैं. इनमें रानी कुमारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से, सूबेदार दास, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से, शंकर स्वरूप राम जनसुराज पार्टी से, प्रेम किशोर पासवान भारतीय लोक चेतना पार्टी से, सुधीर चौधरी बहुजन समाज पार्टी से, छोटेलाल पासवान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से, दिनेश पासवान किसान संघर्ष समिति से, निर्दलीय शैलेंद्र चौधरी तथा मिन्ता देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel