21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहानाबाद में वज्रपात ने मचाया कोहराम, 3 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

Jehanabad: जहानाबाद जिले में शनिवार शाम वज्रपात ने तीन लोगों की जान ले ली, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए. शकुराबाद के उतरापट्टी और बिगहा गांव में हुई इन वारदातों से इलाके में शोक की लहर है. घायलों का इलाज जारी है.

Jehanabad: जहानाबाद जिले के अलग-अलग इलाके में शनिवार की शाम हुई वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए. घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज शकुराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर किया गया है.

कैसे गई जान

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है. शनिवार की शाम लगभग 4 बजे शकुराबाद थाना क्षेत्र के उतरापट्टी गांव में अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान गांव के कई लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, तभी अचानक आसमान से गिरी तेज वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए.

बिगहा गांव में भी वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीसरी घटना में मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे कुछ युवक भी वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों का बुराहाल

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे इलाके में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel