जहानाबाद नगर. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाये रखने के उद्देश्य से सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कड़ौना थाना क्षेत्र के कड़ौना चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 3,99,500 रुपये की नकदी बरामद की गयी. पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार की जा रही है. बीते दिन भी जांच के दौरान 2 लाख 33 हजार रुपये जब्त किये गये थे. पकड़े गये व्यक्ति से नकदी के स्रोत और उपयोग के बारे में पूछताछ की जा रही है. यदि वह संतोषजनक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाता है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि चुनाव अवधि में यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चलता है तो उसके पास उसका वैध स्रोत और उपयोग का प्रमाण होना अनिवार्य है. इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य चेक पोस्टों पर भी निगरानी और तेज कर दी गई है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि या धन के दुरुपयोग की आशंका दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें. एसपी के अनुसार जिले में अब तक विभिन्न चेकपोस्टों पर 21 लाख से अधिक राशि बरामद की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

