10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जहानाबाद बाल सुधार गृह से 24 बंदी फरार, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के साइ मंदिर एसएस कॉलेज के समीप स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह से बुधवार की दोपहर 24 बाल बंदी फरार हो गये़ पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इनमें से चार को पकड़ लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है़

जहानाबाद. जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के साइ मंदिर एसएस कॉलेज के समीप स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह से बुधवार की दोपहर 24 बाल बंदी फरार हो गये़ पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इनमें से चार को पकड़ लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है़ इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और सभी थानों को अलर्ट कर फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी गयी़ सूत्रों के अनुसार, सुधार गृह में विभिन्न जिलों-वैशाली, जहानाबाद, बक्सर और भोजपुर के कुल 96 बाल बंदी बंद थे. बुधवार को मुलाकात का दिन था. इसी दौरान एक महिला बंदी से मिलने आयी और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने का प्रयास करती पकड़ी गयी. सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित बाल बंदियों ने कमरे का ताला तोड़ा, पीछे की चहारदीवारी फांद दी और करीब दो दर्जन कैदी फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंगामे के दौरान कुछ वरिष्ठ बंदी किचन तक पहुंच गये और गैस पाइप खींचकर धमकी देने लगे. भय का माहौल बनाकर उन्होंने अन्य बंदियों को जबरन बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं : बाल सुधार गृह से कैदियों के फरार होने की यह पहली घटना नहीं है. वर्ष 2022 से 2024 के बीच भी कई बार बाल बंदी रस्सी बांधकर या छत से कूदकर भाग चुके हैं. हर बार एफआईआर दर्ज होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. इससे सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही और ड्यूटी में कोताही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अभिभावकों द्वारा अवैध रूप से सिम कार्ड उपलब्ध कराने की कोशिश और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. घटना में होमगार्ड, बीसैप के सिपाही और अधीक्षक स्तर पर गंभीर गड़बड़ी पायी गयी है. संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस ने फरार हुए 24 में से चार बंदियों को पकड़ लिया है. शेष 20 को पकड़ने के लिए विशेष सर्च टीम गठित की गयी है, जो संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel