वंशी
. इमामगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव स्थित मुसहरी में छापेमारी कर घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अकबरपुर मुसहरी में शराब बेचने की गुप्त सुचना मिली थी. इस आलोक में टीम गठित कर अकबरपुर मुसहरी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शंकर मांझी के घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं शंकर मांझी भागने में सफल रहा. एसआई दीपक कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय है. इमामगंज पुलिस लागातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना पर 20 लीटर शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी टीम में एसआई के अलावे मुकेश कुमार, संजय पाल तथा काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

