कलेर. महेंदिया पुलिस ने बीते रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के सरवरपुर ग्राम से एक ऑटो से 170 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता पाई है, जिसके बाद ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ऑटो से शराब की तस्करी कर रहा है जो सरवरपुर के रास्ते आ रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस शराब की बरामदगी के लिए सरवरपुर में पहुंच जाती है. इसी दरम्यान एक ऑटो आते हुए दिखाई देता है जिसे संदेह के आधार पर रुकवाया जाता है जिसमे गाड़ी 170 लीटर देसी शराब पाया गया. बरामाद शराब के बाद ऑटो को थाना लाया गया. ऑटो चालक की पहचान सूर्यकांत कुमार ग्राम कामता के रूप में की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यकांत थाना क्षेत्र के सोहसा से शराब ला रहा था जो दाउदनगर बेचने जा रहा था ,लेकिन पुलिस की सूचना मिलने के बाद उसको ऑटो को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार ऑटो चालक से विशेष पूछताछ की जा रही है. शराब बरामद के बाद महेंदिया थाना में ऑटो चालक श्रीकांत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसे जेल भेज दिया गया है. शराब बरामदगी के बाद ऑटो चालक के विरुद्ध महेंदिया थाना कांड संख्या 226 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

