13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : अरवल से 15 व कुर्था से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र अरवल और कुर्था में 11 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

अरवल. अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र अरवल और कुर्था में 11 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अरवल विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. अरवल से विजय कुमार पासवान ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गयी. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर थी. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्तूबर को हुई, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर निर्धारित थी. अरवल विधानसभा क्षेत्र से से प्रमुख प्रत्याशियों में मनोज कुमार (भाजपा), महानंद सिंह (माले), शेखर राम (बसपा), अरुण कुमार (जन शक्ति जनता दल), कुन्ती देवी (जनसुराज पार्टी), दिव्या भारती (रालोजपा), पंचम कुमार (सुभासपा), मंसूर आलम (आप), विकास कुमार (देश जन हित पार्टी) सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. कुर्था विधानसभा क्षेत्र से अरुण कुमार (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), अशोक कुमार (बसपा), उमा शंकर शरण (आप), कुमार कृष्ण मोहन (राजद), पप्पू कुमार वर्मा (जदयू), रामबली सिंह (जन सुराज पार्टी) सहित अनेक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के तहत शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. लाउडस्पीकर बजाने की समय सीमा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित की गयी है, जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक साथ पांच या अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर बिना अनुमति एकत्रित नहीं होंगे. यह आदेश सरकारी कार्यक्रमों, शादी, शवयात्रा, हाट बाजार और पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा. चुनावी हिंसा, हथियार प्रदर्शन, मतदाताओं को डराना-धमकाना या प्रलोभन देना सख्त मना है. कोई भी उकसावे वाला नारा या आपत्तिजनक आचरण करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है. यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाता है, तो वह आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सरकारी सेवा पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है. जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल बनाने का पूरा संकल्प लिया है. सभी विभागों द्वारा गहन निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि जनता के बीच भय का माहौल न बने और वे स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें. यह चुनाव अरवल जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां मतदाताओं की भागीदारी और प्रशासन की तत्परता से लोकतंत्र की मजबूती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel