जहानाबाद : शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी मनीष ने जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बारी-बारी से आपराधिक घटनाओं एवं कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
Advertisement
वारंटियों की धर-पकड़ में थानाध्यक्ष लाएं तेजी : एसपी
जहानाबाद : शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी मनीष ने जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बारी-बारी से आपराधिक घटनाओं एवं कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का […]
उन्होंने विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी में एसपी ने हाल-फिलहाल में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं की गहनता से विचार-विमर्श करते हुए थानाध्यक्षों को विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए फटकार लगायी.
उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्रों में लगातार गश्त करने को कहा तथा आपसी सामंजस्य से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दी. समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला में सहयोग करने की अपील की. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सर्किल इंस्पेक्टर, नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement