राजापाकर : ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा के बालिकाओं का फुटबॉल के लिए बेहतर टीम तैयार करने के लिए प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी बालिकाएं रुचि पूर्वक फुटबॉल खेल में प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं.
Advertisement
फुटबॉल मैच को ले प्रशिक्षण शुरू
राजापाकर : ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा के बालिकाओं का फुटबॉल के लिए बेहतर टीम तैयार करने के लिए प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी बालिकाएं रुचि पूर्वक फुटबॉल खेल में प्रशिक्षण में भाग ले […]
प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी सह टीचर्स ऑफ बिहार के जिला मेंटर प्रमोद कुमार सहनी ने फुटबॉल के प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं को मुख्यधारा में लाने व फुटबॉल के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण अति आवश्यक है. प्राचार्य उपेंद्र कुमार द्वारा भी फुटबॉल खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया गया. प्रत्येक उच्च विद्यालय में फुटबॉल के लिए दो टीम तैयार किया जा रहा है.
फुटबॉल प्रशिक्षण के बाद जनवरी-2020 में बालिका सशक्तिकरण के लिए फुटबॉल मैच का टूर्नामेंट भी करायी जायेगी. आईडीएफ एवं प्लान संस्था के फुटबॉल प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया जा रहा है. इस अवसर पर शिक्षक मिथिलेश कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement