जहानाबाद : सदर अस्पताल जहानाबाद में स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ते खुलेआम देखा जा सकता है. परिसर में ओपीडी के पीछे महीनों से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था जिसे हटाने के लिए न तो अस्पताल प्रबंधन कोई कदम उठा रहा था और न ही इसके लिए जिम्मेदार आउटसोर्सिंग एजेंसी. जबकि कूड़े के ढेर से फैलती दुर्गंध और कीड़े-मकौड़े और मक्खियों के कारण मरीजों के संक्रमित होने का खतरा लगातार बना हुआ था, फिर भी बेपरवाह लोग परिसर में ही गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे थे.
Advertisement
सदर अस्पताल परिसर से हटाया गया कूड़े का ढेर
जहानाबाद : सदर अस्पताल जहानाबाद में स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ते खुलेआम देखा जा सकता है. परिसर में ओपीडी के पीछे महीनों से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था जिसे हटाने के लिए न तो अस्पताल प्रबंधन कोई कदम उठा रहा था और न ही इसके लिए जिम्मेदार आउटसोर्सिंग एजेंसी. जबकि कूड़े के ढेर […]
बीते दिनों पांच दिसंबर को प्रभात खबर द्वारा सदर अस्पताल में दम तोड़ रहा है स्वच्छ भारत मिशन अभियान शीर्षक से प्रमुखता खबर प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आयी और संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश दिये गये.
मंगलवार को एजेंसी द्वारा कई ट्रैक्टर कूड़ा अस्पताल परिसर से साफ कर ले जाया गया, जिसके बाद कूड़े के अंबार में काफी हद तक कमी आयी है. एक-दो दिनों तक इस साफ-सफाई के जारी रखने की बात सफाई कर्मियों द्वारा कही गयी. वहीं अब भी परिसर में खुले में शौच कर रहे हैं लोग.
अस्पताल अधीक्षक डॉ बीके झा ने बताया कि अगर आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा साफ-सफाई में कोताही बरतने की बात सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्हें परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं परिसर को शौचमुक्त करने के लिए जागरूकता की जरूरत है. अस्पताल के गार्डों समेत कर्मियों को इसे रोकने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement