10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर समय खतरे में रहती है जान!

जहानाबाद : रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक इमारत में भयानक अग्निकांड में 43 लोगों की दुखद मृत्यु ने लोगों को दहलाकर रख दिया. जहानाबाद शहर में भी अधिकांश संस्थानों कोचिंग, विद्यालय, नर्सिंग होम में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है. शहर में सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और गोदाम संचालित हैं जहां […]

जहानाबाद : रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक इमारत में भयानक अग्निकांड में 43 लोगों की दुखद मृत्यु ने लोगों को दहलाकर रख दिया. जहानाबाद शहर में भी अधिकांश संस्थानों कोचिंग, विद्यालय, नर्सिंग होम में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है. शहर में सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और गोदाम संचालित हैं जहां आग से सुरक्षा के किसी उपाय पर अमल नहीं हो रहा है.

ऐसे में अगर कोई घटना घटती है तो इसके बड़ा रूप लेने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. जब भी कोई बड़ी घटना घटती है तो राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों के लागू करने से संबंधी निर्देश जारी किये जाते हैं, लेकिन यह निर्देश सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रह जाता है.
खानापूर्ति के लिए अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कुछ संस्थानों का निरीक्षण होता है और चेतावनियां जारी की जाती हैं लेकिन कभी भी किसी संस्थान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही अग्निकांड से बचने के सुरक्षा मानकों को संस्थानों में लागू करवाया गया है.
कोचिंग संस्थानों को दिये गये नोटिस परमई में सूरत में अग्निकांड के बाद कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने का कड़ा निर्देश जारी किया गया था. इसके बाद भी शहर में कई ऐसे कोचिंग संस्थान हैं, जहां अब तक इसे लागू नहीं किया गया है़ इससे हर समय कोमल मन खतरे में रहता है. अभिभावक भी चिंता में हैं.
सरकार के निर्देश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मई महीने में सूरत के एक कोचिंग संस्थान में हुए अग्निकांड के बाद राज्य सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों के लागू करने के निर्देश दिये गये थे जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर कई खामियां पायी गयी थीं और सभी संस्थानों को सुरक्षा मानकों को लागू करने के निर्देश दिये गये थे.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने टीम बनाकर कई कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया था लेकिन समय बीतने के साथ ये कार्रवाई महज दिखावा बनकर रह गयी. न तो कोचिंग संस्थानों द्वारा सुरक्षा मानकों को लागू किया गया और न ही जिला प्रशासन ने इन पर कोई कार्रवाई की है. वहीं शहर में चल रहे गोदामों, फैक्ट्रियों और नर्सिंग होमों में तो सुरक्षा मानकों की कभी जांच ही नहीं की गयी. शहर के अधिकांश संस्थानों में फायर इक्सटिंग्विशर भी नहीं है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
शहर के अधिकांश नर्सिंग होम, फैक्ट्री, गोदामों, कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है. अधिकतर संस्थानों में फायर इक्सटिंग्विशर तक नहीं लगे हैं. कुछ महीने पूर्व अग्निशमन विभाग द्वारा अभियान चलाकर विद्यालयों और कुछ कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधी मानकों को लागू कराया गया था. पुन: अभियान चलाकर अग्निकांड रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को लागू करवाया जायेगा.
गयानंद सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें