जहानाबाद सदर : शहर के अरवल मोड़ के समीप सड़क पर सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं का कब्जा है. जाम की परवाह किये बिना ही सब्जी एवं फल विक्रेता सड़क पर सुबह होते ही अपनी दुकान सजा देते हैं. जबकि अरवल मोड़ सबसे व्यस्त मार्ग है.
Advertisement
सब्जी व फल विक्रेताओं का सड़क पर कब्जा, दुर्घटना को आमंत्रण
जहानाबाद सदर : शहर के अरवल मोड़ के समीप सड़क पर सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं का कब्जा है. जाम की परवाह किये बिना ही सब्जी एवं फल विक्रेता सड़क पर सुबह होते ही अपनी दुकान सजा देते हैं. जबकि अरवल मोड़ सबसे व्यस्त मार्ग है. दिन भर वाहनों का आवागमन होते रहता है, फिर […]
दिन भर वाहनों का आवागमन होते रहता है, फिर भी सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही अपनी-अपनी दुकान को सजा दी जाती है जो बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है. विदित हो कि अरवल मोड़ के समीप नब्बे के दशक में एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के बाद ट्रक ने नौ लोगों को रौंद दिया गया था जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी तथा कई लोग घायल भी हो गये थे.
उस घटना के बाद प्रशासन सतर्कता बरतना शुरू किया तथा अरवल मोड़ पर जहानाबाद-अरवल मुख्य पथ के दोनों ओर सड़क के बाद घेराबंदी कर दी थी. वहीं सब्जी एवं फल विक्रेताओं को घेरा के अंदर ही व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया था लेकिन सब्जी विक्रेता एवं फल विक्रेता प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करते हुए घेराबंदी के बाहर ही फल एवं सब्जी बेच रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
लगा रहता है दिन भर जमघट : अरवल मोड़ पर सड़क किनारे सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा दुकान सजाने के बाद सब्जी एवं फलों की खरीदारी करने के लिए दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग जान जोखिम में डालकर सब्जी एवं फलों की खरीदारी करते रहते हैं. वाहन के गुजरने पर लोग सावधानी बरतते हैं. कई बार लोग वाहन की ठोकर से घायल भी हो जाते हैं फिर भी लोग नहीं चेत रहे हैं.
हटाया जायेगा अतिक्रमण
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. स्टेशन पर एवं ऊंटा सब्जी मंडी के पास से अतिक्रमण हटाया गया है. अरवल मोड़ के पास भी सब्जी विक्रेताओं को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. अल्टीमेटम के बाद भी उन लोग दुकान नहीं हटा रहे हैं. अब उन लोगों को जबरन हटाया जायेगा.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement