18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलने को तैयार है बुराई का प्रतीक, रावणवध की तैयारी

गोरौल : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विजयादशमी के दिन बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक रावण वध की तैयारी जोरशोर से चल रही है. गोरौल में दो जगहों पर कोलकता से आये कारीगर पुतला बनने में जुटे हुये हैं. सोंधो अंधारी गाछी चौक पर लगभग 70 फीट लंबा रावन का पुतला […]

गोरौल : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विजयादशमी के दिन बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक रावण वध की तैयारी जोरशोर से चल रही है. गोरौल में दो जगहों पर कोलकता से आये कारीगर पुतला बनने में जुटे हुये हैं. सोंधो अंधारी गाछी चौक पर लगभग 70 फीट लंबा रावन का पुतला बनाया जा रहा है.

पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि कोलकता से आये कारीगरों द्वारा इस बार पुतले को बनाया जा रहा है. दशहरा के दिन रावण वध किया जायेगा. वहीं उच्च विद्यालय सोंधो के प्रांगण में भी रावण का पुतला बनाया जा रहा.
यहां पर भी रावण वध का आयोजन किया जाता है. यहां लगभग 60 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है. प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बकसामा पंचायत के हासमी चौक स्थित श्रीश्री 108 मां दुर्गा समिति की बैठक में रावण वध के आयोजन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का विस्तार किया गया.
पूजा समिति के संयोजक जितेंद्र प्रसाद सिंह, उप संयोजक देवेंद्र पासवान, अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष हरिशंकर भगत, सचिव ललन प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, सचिव उमेश सिंह ने बताया कि विजयादशमी के दिन 70 फीट ऊंचे रावण व 51 फीट लंबे तारकासुर का पुतला फूंका जायेगा.
राजापाकर. उच्च विद्यालय राजापाकर के परिसर में हर साल की भांति इस साल भी रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दुर्गा पूजा समिति हाईस्कूल परिसर के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अमीन ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से हाईस्कूल के परिसर में रावण वध कार्यक्रम हो रहा है. यह कार्यक्रम चित्रगुप्त नगर निवासी शिक्षक स्वर्गीय हरिशंकर प्रसाद वर्मा के द्वारा शुरू किया गया था.
रावण के पुतले का निर्माण करा रहे विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि रावण का पुतला बनाने में लगभग 50 मजदूर लगते हैं. लगभग 60 फीट लंबा रावण का पुतला बनाया जा रहा है. रावण वध के आयोजन की सफलता में रामजी राम, चंदेश्वर राम, ब्रह्मदेव राम, रघुनाथ राम, मनोज राम के अलावा व्यवस्थापक जय नारायण राय, लक्ष्मण कुमार यादव, नागेंद्र राय, सतीश कुमार, भिखारी राय आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें