22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया बहने से कई गांवों का संपर्क टूटा

जहानाबाद : सदर प्रखंड के पंडूई-परसबिगहा-नौरू पथ पर जमनबिगहा के समीप पानी की तेज धार में बुधवार को पुलिया के बह जाने से आधा दर्जन गांव का संपर्क भंग हो गया है. पुलिया टूटने से क्षेत्र के जमुआवां, जमनबिगहा, बाजितपुर, परसबिगहा, कलडी, पंडूई, नौरू समेत कई गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना […]

जहानाबाद : सदर प्रखंड के पंडूई-परसबिगहा-नौरू पथ पर जमनबिगहा के समीप पानी की तेज धार में बुधवार को पुलिया के बह जाने से आधा दर्जन गांव का संपर्क भंग हो गया है. पुलिया टूटने से क्षेत्र के जमुआवां, जमनबिगहा, बाजितपुर, परसबिगहा, कलडी, पंडूई, नौरू समेत कई गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जाता है कि बीते दिन लगातार बारिश होने के कारण पानी का दबाव बढ़ने की वजह से बुधवार की सुबह एकाएक पुलिया बह गया. गनीमत यह रही कि उस क्रम में एक वाहन पुलिया से पास कर रहा था, लेकिन चंद सेकेंड अगर पहले पुलिया बहा होता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी व महीनों से टूटे पुलिया बड़े हादसे का गवाह बन सकता था.
गौरतलब हो कि जमनबिगहा के समीप एक माह पूर्व पुलिया धंस गया था, जिसके बाद उक्त पुलिया में ह्यूम पाइप देकर उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया था, जिसके बाद बाढ़ की स्थिति पैदा होने व पानी की तेज धार की वजह से बुधवार को एकाएक पुलिया बह गया. सबसे बड़ी बात यह है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके की एक बड़ी आबादी भी उक्त पथ से जुड़ा है. जिस पथ से स्थानीय थाने का आवागमन भी प्रतिदिन होता है.
पूर्व सांसद ने बाढ़पीड़ितों का लिया हालचाल :जहानाबाद. पूर्व सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अल्पसंख्यक छात्रावास जहानाबाद में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से उनका हालचाल जाना और आर्थिक मदद के रूप में 20 हजार रुपये प्रदान किया. साथ ही भविष्य में भी सहायता करने का आश्वासन दिया. सरकार से राहत कार्य में तेजी लाने की मांग की.
इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ बैकुंठ यादव, धर्मपाल सिंह, पप्पू यादव, शैलेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें