7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में दो घरों से छह लाख की चोरी

महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर मधौल गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों से नकद समेत छह लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी […]

महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर मधौल गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों से नकद समेत छह लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक वहां छानबीन की.

मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना के विशनपुर मधौल गांव निवासी राजकिशोर राय तथा राजकुमार राय दोनों भाई के परिवार के सदस्य बुधवार की रात खाना खाने के बाद सो गये थे. इसी दौरान घर चहारदीवारी फांद कर चोर घर के अंदर घुस गये और कमरे में रखे गोदरेज, अटैची, बक्सा आदि का लॉक तोड़ कर 1 लाख 25 हजार नकदी के अलावा कीमती आभूषण के साथ अन्य सामान की चोरी कर भाग निकले. गुरुवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखड़ा पड़ा है.
गोदरेज अटैची व बक्सा का ताला टूटा हुआ है. परिजनों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के ग्रामीण जुट गये. घटना की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद अशोक कुमार ने इसकी जानकारी महुआ थाना की पुलिस को दी. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने परिजनों से चोरी की घटना व चोरी गये सामान की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक वहां छानबीन की, लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विशनपुर मधौल गांव के दो भाइयों के घरों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें