23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद :मोबाइल झपट भाग रहे चोर को पकड़ने ट्रेन से कूदा युवक, मौत

जहानाबाद : रविवार की देर रात गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से पटना आ रहे युवक का मोबाइल जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरानी जीआरपी थाने के सामने झपटकर चोर भागने लगे, जिसे पकड़ने के लिए युवक ट्रेन से कूद पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में […]

जहानाबाद : रविवार की देर रात गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से पटना आ रहे युवक का मोबाइल जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरानी जीआरपी थाने के सामने झपटकर चोर भागने लगे, जिसे पकड़ने के लिए युवक ट्रेन से कूद पड़ा.

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इससे पहले घायल युवक को जीआरपी ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

मृत युवक की पहचान गया निवासी प्रेम प्रकाश के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रकाश रविवार की मध्य रात को गया से पटना आ रहा था. जहानाबाद स्टेशन पहुंचने से पहले झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य ने उसके पाॅकेट से मोबाइल उड़ा लिया और चलती ट्रेन से उतरकर भागने लगा.

युवक भी चोर को पकड़ने के लिए ट्रेन से कूद पड़ा, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुआ. ट्रेन से कूदने के कारण प्रेम प्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, घटना की जानकारी जीआरपी को मिली, तो जख्मी युवक को सदर अस्पताल लाया. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल से युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.

जीवन अनमोल है, जोखिम में न डालें

ट्रेन से सफर के दौरान हुए इस हादसे में मौत को टाला जा सकता था. मोबाइल के लिए चलती ट्रेन से कूदना काफी जोखिम भरा है. मोबाइल से अधिक कीमती आपकी जिंदगी है. इसलिए छोटी-मोटी बातों को लेकर कभी भी जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं है. हां, थोड़ी सतर्कता जरूरत बरतें, ताकि आपका मोबाइल सुरक्षित रह सके. आपके साथ आपका घर-परिवार भी जुड़ा है, जो कभी आपको खोना नहीं चाहते हैं.

युवक का मोबाइल बरामद चोर पकड़ाये

हादसे के बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर में सादे लिबास में जवानों की तैनाती कर दी गयी. इस दौरान जवानों की नजर मोबाइल चोरों पर पड़ी.

इसके बाद जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर के निकट एक चाउमिन दुकान के पास से पकड़ लिया. पकड़े गये चोरों के पास से उक्त युवक से झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. चोरों की पहचान काको थाने के बरबट्टा निवासी चंदन कुमार और करण कुमार के रूप में की गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों चोरों को जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें