16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : शहर में 20 दिनों में 13 बाइकों की चोरी

शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है.

जहानाबाद. शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. नगर थाना क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक चोरी की घटनाएं सामने आते रहती हैं. बीते नवंबर माह से अब तक के आंकड़े पर गौर करें, तो बाइक चोर गिरोहों ने सिर्फ शहर से दर्जनों बाइकें उड़ा डाली हैं. यूं कहें तो शहर बाइक चोरों का शरणस्थली बना हुआ है. ऑफिस, गली, मुहल्ले सभी जगहों पर बाइक चोरों का लोगों में आतंक बना है. हालांकि पुलिस का मानना है कि बाइक चोरी की घटना में हाल के दिनों में काफी कमी आयी है, लेकिन पुलिस को आईना दिखाने के लिए सिर्फ नवंबर माह का ही बाइक चोरी की घटना काफी है. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2025 में नवंबर माह में बाइक चोरों ने दर्जनों जगहों पर घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है जिसमें सबसे पहले पायदान पर बाइक चोरी की घटना में नगर थाना क्षेत्र का इलाका है जहां अलग-अलग जगह से पिछले 20 दिनों में 13 से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है. हालांकि पिछले अक्टूबर, सितंबर जैसे महीना में बाइक चोरी की घटना में कुछ कमी दिखाई देती है. एक अनुमान के मुताबिक अक्टूबर माह में करीब आधा दर्जन बाइक शहर से गायब हुई. गिरोह को पकड़ने के लिए टीम का हुआ था गठन : शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए वर्ष 2022 में एक टीम का भी गठन किया गया था, लेकिन बाइक चोरी की घटना पर विराम नहीं लग सका. हालांकि इक्के-दुक्के ऐसे कांड है जिसमें पुलिस को बाइक चोरी की घटना में सफलता हाथ लगी है, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो देखने से प्रतीत होता है कि पुलिस का भय चोर गिरोह पर तनिक भी नहीं है. फंसने के डर से लोग दर्ज कराते हैं प्राथमिकी : बाइक चोरी के शिकार कई वाहन मालिकों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस के कार्य करने का रवैया दिखता है, उससे यह पता चलता है कि उनकी बाइक मिलेगी, यह कहना असंभव है. लोग फंसने के डर से बाइक चोरी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हैं. शिकायकर्ता का आरोप है कि पुलिस बाइक चोरी की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel