जहानाबाद नगर : सरकार के सात निश्चय योजना को गति प्रदान करने को लेकर डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पक्की नाली-गली, शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
Advertisement
पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगाएं नये चापाकल : डीएम
जहानाबाद नगर : सरकार के सात निश्चय योजना को गति प्रदान करने को लेकर डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पक्की नाली-गली, शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में जिले […]
बैठक में जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे पानी की समस्या को दूर करने के लिए चापाकल की मरम्मत कराएं और नये चापाकल लगाये.
बैठक में ग्रामीण शौचालय के निर्माण के पश्चात लाभुकों के भुगतान के लिए शीघ्रता बरती जाये. डीएम ने कहा कि गरीब तबके के लोग कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराते हैं, लेकिन राशि के भुगतान समय पर नहीं होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीडीओ सहित जिला स्वच्छता समन्वयक, जीविका आदि समन्वय स्थापित कर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें.
प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन आवास सहायक क्षेत्र में जाकर लाभुक से समन्वयक स्थापित करें. साथ ही आवास सहायक को निर्देश दिया कि वे प्रात: 10 से 01 बजे तक शाम में सभी आवास सहायकों का लोकेशन प्राप्त किया जाये. जो लाभुक अब तक घर नहीं बनाये हैं उन्हें पंचायत स्तर पर बैठक बुलाकर उनके कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement