जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप स्थित राजू मार्केट में संचालित सिद्धनाथ बुलियन रिफाइनरी नामक सोना-चांदी की टेस्टिंग लैब में बुधवार की देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
Advertisement
लैब से आठ लाख के सोना-चांदी की चोरी, शटर उखाड़ दिया घटना को अंजाम
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप स्थित राजू मार्केट में संचालित सिद्धनाथ बुलियन रिफाइनरी नामक सोना-चांदी की टेस्टिंग लैब में बुधवार की देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान के शटर को उखाड़कर टेस्टिंग लैब में रखा करीब आठ लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी चुरा लिए. इस […]
चोरों ने दुकान के शटर को उखाड़कर टेस्टिंग लैब में रखा करीब आठ लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी चुरा लिए. इस मामले में दुकानदार भरत कुमार ने नगर थाने में आवेदन दिया है. दुकानदार जो कि महाराष्ट्रा का रहने वाले है. वह पिछले आठ वर्षों से शहर में टेस्टिंग लैब का संचालन कर रहा है.
शहर के सभी ज्वेलर्स दुकानदारों द्वारा पुराने गहनों को गलाने के लिए उसके पास दिया जाता है. वह पुराने गहनों को गलाकर दुकानदारों को उपलब्ध कराता है. कई दुकानदारों ने पुराने ज्वेलरी गलाने के लिए दिया था, जिसे चोरों ने चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि वह बुधवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया था.
सुबह आठ बजे जब वह दुकान खोलने आया तो दुकान में लगा लोहे का शटर उखाड़ा हुआ था. जब वह शटर उखाड़े गये रास्ते से दुकान के अंदर गया तो देखा कि दुकान में रखा विभिन्न ज्वेलरी दुकानदारों के करीब आठ लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी की ज्वेलरी जिसे गलाने के लिए रखा गया था, सभी गायब था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement