गोरौल : पटेढ़ी बेलसर प्रखंड राजद अध्यक्ष के पुत्र के हत्या मामले में चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.
Advertisement
कोताही बरतने वाले टोला सेवक की हाजिरी काट देते थे संजय
गोरौल : पटेढ़ी बेलसर प्रखंड राजद अध्यक्ष के पुत्र के हत्या मामले में चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. प्राथमिकी में […]
प्राथमिकी में मृतक के पिता पटेढ़ी बेलसर प्रखंड राजद अध्यक्ष बेलसर ओपी के बिरमामठ निवासी पूर्व सरपंच रामसागर चौधरी ने आरोप लगाया है कि संजय ने कई बार उन्हें इस बात की जानकारी दी थी कि वह जहां काम करता है.
वहां के टोला सेवक बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं. पूछने पर गली-गलौज और जान से मार देने की धमकी भी दी जाती है. इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी थी. जो टोला सेवक व तालीम मरफज काम नहीं करते थे, संजय उसकी हाजरी भी काट देता था.
इस वजह से सभी उससे खफा रहते थे. इसी रंजिश में संजय का पीछा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मालूम हो कि बीते सोमवार की दोपहर बाद अपराधियों ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड राजद अध्यक्ष बेलसर ओपी के बिरमामठ निवासी पूर्व सरपंच रामसागर चौधरी के पुत्र अक्षर आंचल योजना के केआरपी संजय कुमार की अपराधियों ने गोरौल थाने के सराय अफजल गांव के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी.
यह घटना तब घटी थी जब वे अपनी बाइक से पातेपुर से वापस लौट रहे थे. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी मिश्रौलिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement