जहानाबाद : शहर से सटे दक्षिणी-दौलतपुर झलास में मंगलवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दरधा नदी झलास से 30 लीटर महुआ शराब के साथ 28 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कारोबारी झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले.
Advertisement
शराब बनाने के उपकरण तोड़े आधा दर्जन भट्ठियां भी ध्वस्त
जहानाबाद : शहर से सटे दक्षिणी-दौलतपुर झलास में मंगलवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दरधा नदी झलास से 30 लीटर महुआ शराब के साथ 28 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कारोबारी झाड़ी का […]
उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नदी किनारे झलास में बड़े पैमाने पर शराब बनाने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में हुई छापेमारी में शराब बनाने के उपकरण के साथ आधा दर्जन भट्ठी को ध्वस्त किया गया.
वहीं मौके से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. साथ ही बड़ी मात्रा में शराब बनाने को लेकर रखे गये अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की पहचान में जुटी है.
गौरतलब हो कि आये दिन शहर के विभिन्न इलाकों में नदी किनारे शराब बनाकर नाबालिग लड़कों के हाथों मोटरसाइकिल, टेंपो, पैदल ठिकाने पर पहुंचाया जाता है. बीते दिन भी मोटरसाइकिल से शराब पहुंचाते एक नाबालिग युवक की गिरफ्तारी हुई थी. धंधे में स्कूली लड़कों को पैसे का प्रलोभन देकर शराब तस्करी के धंधे कराने वाले आका की तलाश में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement