परसा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में स्थित अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की दाल मिल को असामाजिक तत्वों ने जलाकर नष्ट कर दिया. उक्त घटना रविवार की मध्य रात्रि बाद करीब एक बजे की बतायी जा रही है.
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने दाल मिल में लगायी आग
परसा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में स्थित अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की दाल मिल को असामाजिक तत्वों ने जलाकर नष्ट कर दिया. उक्त घटना रविवार की मध्य रात्रि बाद करीब एक बजे की बतायी जा रही है. दर्जनों की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने अपने को पुलिस वाला […]
दर्जनों की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने अपने को पुलिस वाला होने का हवाला दिया तथा नाइट गार्ड से फैक्टरी का गेट खोलने को कहा. नाइट गार्ड द्वारा गेट खोले जाने पर आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने फैक्टरी में घुस कर आग लगाना शुरू कर दिया. पूछताछ के क्रम में गार्ड ने थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को बताया कि सभी लोग काले टी शर्ट एवं हाफ पैंट पहने थे.
आंख छोड़कर सभी मुंह बांधे थे. नाइट गार्ड के द्वारा इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है. गार्ड ने बताया है कि असामाजिक तत्व अंदर घुसने के साथ ही बंदूक भिड़ाकर आंख पर पट्टी एवं हाथ बांधते हुए फैक्टरी के बाहर ले गये तथा तार के पेड़ के पास बंधक बनाये रखा.
असामाजिक तत्वों ने इसी बीच फैक्टरी में घुसते ही सीसीटीवी कैमरा की वायरिंग को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां लगायी गयी सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग को उखाड़ते हुए डिवाइस में आग लगा दी.
वहां लगाये गये मोटर, हौज पाइप, फीता में टायर रख-रख कर केरोसिन छिड़क आग लगा दी, जिससे वहां रखी कई पॉकेट दाल एवं बोरे में रखी भूसी भी जलकर नष्ट हो गयी. घटना की सूचना जब मिल मालिक को हुई, तो उन्होंने सुबह मिल पहुंचा तथा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय को फोन पर दी.
करीब आठ घंटे बाद तक फैक्टरी में जल रहे सामान से धुआं निकल रहा था. घटना की जानकारी लेने पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे तथा नाइट गार्ड से घटना की जानकारी ली. साथ ही साथ दाल मिल के आसपास वाले स्थलों का भी एसपी, डीएसपी ने मुआयना किया जहां उसे बंधक बनाया गया था.
वहीं घटनास्थल पर सभी नष्ट सामान का जायजा लिया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही डीआइजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, सीओ रामभजन राम सहित कई आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. इस संदर्भ में मिल के मालिक ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ है.
साथ ही साथ उन्होंने आला अधिकारियों से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है. वही इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि यह नक्सली हमला है या असामाजिक तत्वों की करतूत, इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. बताते चलें कि वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र के बलिगांव स्थित बलहा चंवर में एक और नक्सली हमला हो चुका है.
मालूम हो कि वहां गंडक नदी किनारे टावर कंपनी कार्य कर रही थी, तभी रात में वहां पहुंचे नक्सलियों ने इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही वहां मौजूद सुपरवाइजर से लेवी मांगी. लेवी की राशि नहीं देने पर नक्सलियों ने वहां लगाये गये जेसीबी एवं ट्रैक्टर को फूंक दिया था.
आग लगाये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में संचालित पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की दाल मिल में आगजनी की घटना को लेकर गार्ड विजय कुमार सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में गार्ड ने कहा है कि वह दाल मिल में था तभी रात्रि करीब डेढ़ बजे गेट पर पहुंचे आठ-दस की संख्या में आये लोगों ने अपने को पुलिस होने की बात कहकर गेट खुलवाया. गेट खोलते ही नकाबपोश लोगों ने लाल सलाम का नारा बोलने को कहा एवं मारते-पीटते बंदूक के बल पर मुंह-हाथ बांधकर फैक्टरी से बाहर करीब सौ मीटर की दूरी पर ले जाकर रख दिया.
इस दौरान नकाबपोश लोगों ने कहा कि तुम्हारा मालिक रंगदारी नहीं देता है. गार्ड ने कहा है कि सभी फैक्टरी में घुसकर उत्पात मचाते रहे एवं साथ लाये हुए रबर का टायर कई मशीनों, सीसीटीवी डिवाइस एवं उपकरणों पर रखकर आग लगाकर फूंक दिया. दर्ज प्राथमिकी में करीब नौ-दस करोड़ की क्षति की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement