18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के पात्र चिकित्साकर्मियों को नहीं मिल रहा आवास का लाभ

सोनपुर : पात्र कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है आवास, वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर एवं अस्पताल परिसर से बाहर में बने चिकित्सक के आवासों में कर्मचारियों के परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा है. कई सालों से आवासों में ऐसे लोग डेरा डाले हुए हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इन्हें खाली नहीं करा सका है. […]

सोनपुर : पात्र कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है आवास, वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर एवं अस्पताल परिसर से बाहर में बने चिकित्सक के आवासों में कर्मचारियों के परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा है. कई सालों से आवासों में ऐसे लोग डेरा डाले हुए हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इन्हें खाली नहीं करा सका है. दूसरी ओर कई ऐसे पात्र चिकित्सक एवं कर्मचारी हैं, जिन्हें लंबे समय से अस्पताल में सरकारी आवास आवंटित नहीं हुए हैं.

प्रबंधन का कहना है कि इस मामले में नोटिस जारी किये गये हैं. अस्पताल परिसर के अंदर बने चिकित्सकों के लिए आवास पर डीएसपी तथा बाहर बने आवास पर एसडीओ का आवास कुछ महीने पूर्व तक हुआ करता था, लेकिन हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मजबूरन दोनों पदाधिकारियों को आवास खाली करना पड़ा. तब से लेकर आजतक वह आवास खाली पड़ा हुआ है. य
हां कोई भी चिकित्सक रहना ही नहीं चाहता है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि एसडीओ आवास के ठीक सामने बने चिकित्सक आवास पर अवैध रूप से कब्जा कर एक चिकित्साकर्मी रह रही है. इन्हें कोई देखने-सुनने वाला नहीं है. विगत दिसंबर महीने में बीडीओ सोनपुर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनपुर को पत्र लिखकर एक चिकित्सक को आवंटित करने के लिए पत्र भेजा था.
वह पत्र आज तक रद्दी की टोकरी में फेंका हुआ है. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार का कहना है कि अधिकतर आवास जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. जो भी स्वास्थ्यकर्मी इन आवास में रहते हैं उन सभी को आवंटन नहीं किया गया है. ये सभी अवैध रूप से रह रहे हैं. अगर किसी तरह की कोई घटना-दुर्घटना हो रही है, तो उसकी पूर्ण जवाबदेही उसमें रहने वाले लोगों की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें