11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक की तबीयत खराब रहने से सदर अस्पताल में चार दिनों से बंद है अल्ट्रासाउंड

जहानाबाद : सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आउटसोर्सिंग के तहत अल्ट्रासाउंड सेवा का संचालन कराया जा रहा है. अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ फिलहाल सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही मिलता है. ऐसे में प्रतिदिन 30-40 गर्भवती महिलाएं इस सेवा से लाभान्वित होती हैं. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर ही उनका विशेष इलाज होता […]

जहानाबाद : सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आउटसोर्सिंग के तहत अल्ट्रासाउंड सेवा का संचालन कराया जा रहा है. अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ फिलहाल सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही मिलता है.

ऐसे में प्रतिदिन 30-40 गर्भवती महिलाएं इस सेवा से लाभान्वित होती हैं. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर ही उनका विशेष इलाज होता है. ऐसे में बीते चार दिनों से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो अल्ट्रासाउंड संचालक द्वारा अस्पताल प्रशासन को आवेदन समर्पित किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि चिकित्सक की तबीयत खराब रहने के कारण 12-15 अप्रैल तक अल्ट्रासाउंड सेवा बंद रहेगा.
बीते चार दिनों से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद रहने से इस सुविधा के लिए जहां गर्भवती महिलाएं भटक रही हैं. वहीं उन्हें इलाज में भी परेशानी हो रही है. ऐसे गर्भवती महिलाओं ने अस्पताल प्रशासन से भी गुहार लगायी है कि उन्हें इस सेवा का लाभ प्रदान किया जाये, जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके. विदित हो कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा का संचालन विशेष परिस्थितियों में कराया जा रहा है. आउटसोर्सिंग के तहत पूर्व से चलने वाली अल्ट्रासाउंड सेवा को सरकार द्वारा पिछले वर्ष ही बंद करा दिया गया था.
इसके बाद से अस्पताल प्रशासन द्वारा विशेष परिस्थिति में सिर्फ गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा का संचालन कराया जा रहा है. ऐसे में चिकित्सक की तबीयत खराब होने के नाम पर चार दिनों से यह सेवा बंद है.
वहीं मरीज सेवा का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय प्रताप ने बताया कि संचालक द्वारा उन्हें एक आवेदन दिया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि तबीयत खराब रहने के कारण 12-15 अप्रैल तक अल्ट्रासाउंड सेवा बंद रहेगा. 16 अप्रैल से यह सुविधा फिर से बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें