हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी छोटे- छोटे मासूम बच्चों को शिक्षा की राह दिखा रही है. मंगलवार को रेल डीएसपी मो तनवीर आलम हाजीपुर जीआरपी थाना पहुंच कर जीआरपी परिसर में बच्चों के लिए खोले गये पाठशाला शुभारंभ किया. डीएसपी ने बताया की वैसे बच्चे जो आज तक कभी स्कूल नहीं गये है. उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisement
थानाध्यक्ष बने मास्टर, दिखायी शिक्षा की राह
हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी छोटे- छोटे मासूम बच्चों को शिक्षा की राह दिखा रही है. मंगलवार को रेल डीएसपी मो तनवीर आलम हाजीपुर जीआरपी थाना पहुंच कर जीआरपी परिसर में बच्चों के लिए खोले गये पाठशाला शुभारंभ किया. डीएसपी ने बताया की वैसे बच्चे जो आज तक कभी स्कूल नहीं गये है. […]
इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया और उनके बीच स्लेट और किताबों का वितरण भी किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चे खेलने व पढ़ने की उम्र से ही कचरा चुन कर रोटी की जुगाड़ में जुट जाते हैं. इससे समाज की मुख्य धारा से वे कट जाते हैं और उन्हें जीवन का एक मात्र सहारा कूड़ा-कचरा ही रह जाता है.
जीआरपी ने स्टेशन के आसपास के झोंपड़पट्टी के बच्चों को चिह्नित किया है और इन चिह्नित बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का कार्य शुरू किया गया है, ताकि झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चे शिक्षित होने के साथ-साथ मुख्य धारा से जुड़ सकें. पाठशाला में टीवी के माध्यम से बच्चे ए फॉर एप्पल, बी फॉर ब्वॉय, सी फॉर कैट, डी फॉर डॉग और क से कबूतर, ख से खरगोश सीख रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन शाम चार बजे से बच्चों को पढ़ाया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement