सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ, एसडीपीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे
Advertisement
परिजनों का आरोप,एमडीएम की खिचड़ी खाने से छात्र की मौत
सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ, एसडीपीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जहानाबाद नगर : नगर पर्षद के वार्ड नंबर 02 में संचालित राजकीय मध्य विद्यालय वभना में एमडीएम का खिचड़ी खाने से छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. […]
जहानाबाद नगर : नगर पर्षद के वार्ड नंबर 02 में संचालित राजकीय मध्य विद्यालय वभना में एमडीएम का खिचड़ी खाने से छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. परिजन दोषियों पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गये. अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए और सड़क पर ही छात्र के शव के साथ बैठे रहे. बताया जाता है कि वभना निवासी श्रवण पासवान का पुत्र शशि कुमार उर्फ प्रिंस (10 वर्ष) प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी स्कूल गया था.
वह वर्ग चार का छात्र था. दोपहर में स्कूल में बना एमडीएम का खिचड़ी खाने के बाद जब वह अपने वर्ग कक्ष में गया तो बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों को जानकारी दी गयी. आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक और परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और शव को लेकर अपने गांव वभना पहुंच शव को सड़क पर रख एनएच 110 को जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों के भय से कोई भी वाहन चालक इस रास्ते से गुजरना मुनासिब नहीं समझा. घटना की जानकारी होते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन पुलिस की बात परिजनों सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement