19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रैली में CM ने RJD पर साधा निशाना, कहा- गड़बड़ी करेंगे, तो फंसेंगे ही, मोदी ने कहा- खत्म हुआ लालटेन युग

जहानाबाद / रतनी : जहानाबाद में हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर जम कर निशाना साधा. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के नेहालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘किसी को फंसाने से कोई नहीं फंसता है, बल्कि गड़बड़ी करेंगे, तो […]

जहानाबाद / रतनी : जहानाबाद में हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर जम कर निशाना साधा. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के नेहालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘किसी को फंसाने से कोई नहीं फंसता है, बल्कि गड़बड़ी करेंगे, तो फंसना तय है.’ उन्होंने कहा कि ‘सत्ता मिलता है, काम करने के लिए, न कि धन संग्रह करने के लिए. धन संग्रह करीयेगा तो फंसना तय है. इसके लिए दूसरे पर दोषारोपण करना ठीक नहीं है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने न्याय के साथ बिहार के विकास का काम किया है. साथ ही राज्य में कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में पति-पत्नी मिल कर 15 सालों तक राज किये. पत्नी बिहार की मुख्यमंत्री थी और पति केंद्रीय मंत्री थे. अगर वे चाहते तो बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया, बल्कि लोगों को लड़वाने का काम करते रहे. आज सोशल मीडिया का जमाना आ गया है. लोग कुछ न कुछ बोलते रहते है, लेकिन हम उस ओर ध्यान भी नहीं देते. मैंने महादलितों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन आज लोग महादलित के चेहरे बनने के लिए व्याकुल हैं. सीएम ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी अभिराम शर्मा को जीताने की अपील की.

सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब लालटेन युग का अंत हो चुका है तथा गांवों में लोगों को बिजली मिलने लगी है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद तनाव की खेती करते हैं. जातीय उन्माद पैदा करते हैं. लेकिन, उनका चेहरा उजागर हो चुका है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमलोग तो एक बहाना हैं. जबकि, सारे वोटरों का जुड़ाव सीएम नीतीश कुमार से सीधा है. सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू शर्मा ने की. मंच का संचालन जदयू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया. सभा को पूर्व मंत्री डॉ अशोक चौधरी, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद कौशलेंद्र वर्मा, रामकुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया.

शकुराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सत्ता मेवा पाने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए मिलती है. शकुराबाद की धरती महान विभूतियों की रही है. यहां रामाश्रय बाबू, जगदेव प्रसाद, लोहारी राम, रामचरण सिंह जैसे लोगों का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास का नारा 24 नवंबर, 2005 को सीएम पद की शपथ लेने के साथ दिया था. आज प्रदेश के 12 करोड़ लोगों की सेवा कर रहा हूं. हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया. हर घर तक बिजली व नल का जल पहुंचाया है. हमें सिर्फ बिहार की चिंता है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग मेवा खाने के लिए सत्ता पाते हैं. मैं कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकता हूं. चाहे सत्ता में रहूं या नहीं. उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ कर चलने का काम किया है. उन्माद पैदा कर समाज में नहीं चलाया जा सकता है. शराब बंदी के बाद बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया है ताकि समाज से कुरीतियों को खत्म कर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास को वापस लाया जा सके.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कुछ लोग आरक्षण के नाम पर गरीबों को बरगला रहे हैं, लेकिन केंद्र व राज्य की सरकार आरक्षण को समाप्त करने की सोच भी नहीं सकती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि 15 साल पहले का बिहार और आज के बिहार की तुलना कीजिये. पहले लोग जान बचाने के लिए भागते थे और आज विकास की चर्चा करते हैं. सभा को पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा, रसूल बलियावी, विधायक सत्यदेव कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें