10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62 पदों के लिए 654 अभ्यर्थियों ने कराया अपना निबंधन

22 सितंबर के बाद अपलोड की जायेगी अभ्यर्थियों की सूची जहानाबाद नगर : जिले के विभिन्न अस्पतालों में ए ग्रेड नर्स की बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बुधवार को साक्षात्कार की तिथि घोषित की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया. […]

22 सितंबर के बाद अपलोड की जायेगी अभ्यर्थियों की सूची

जहानाबाद नगर : जिले के विभिन्न अस्पतालों में ए ग्रेड नर्स की बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बुधवार को साक्षात्कार की तिथि घोषित की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया. ऐसे में साक्षात्कार में शामिल होने आये अभ्यर्थियों का निबंधन कराया गया. निबंधित अभ्यर्थियों की सूची 22 सितंबर के बाद जिले की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके बाद उसकी स्क्रूटनी की जायेगी.
स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची को अपलोड कर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. जिले में ए ग्रेड एएनएम के 62 पदों पर नियोजन होना है. इसके लिए 654 अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन कराया. बुधवार को निबंधन के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीएचएस के सभागार में छह काउंटर बनाये गये थे, जहां अभ्यर्थियों का निबंधन तथा उनका प्रमाणपत्र जमा लिया जा रहा था. पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थीं. सुबह से ही अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
निबंधन आरंभ होने तक सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी कतार में थीं. प्रखंड परिसर में बारिश के कारण जलजमाव के बीच अभ्यर्थी अपनी बारी का इंतजार करते रहे. एक-एक कर अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा था तथा उनके प्रमाणपत्र जमा कराये जा रहे थे.इसको लेकर गहमा- गहमी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें