Advertisement
राजद कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क के िलए आज रवाना होगा प्रचार रथ जहानाबाद : 27 अगस्त को पटना में राजद के द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. अलग-अलग समूहों में विभक्त होकर नेता-कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके में दौरा कर लोगों को […]
ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क के िलए आज रवाना होगा प्रचार रथ
जहानाबाद : 27 अगस्त को पटना में राजद के द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. अलग-अलग समूहों में विभक्त होकर नेता-कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके में दौरा कर लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री की नीतियों से भी लोगों से अवगत कराया जा रहा है. जनसंपर्क के दौरान राजद कार्यकर्ता नीतीश कुमार को धोखबाज की संज्ञा दे रहे हैं.
रविवार को राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव कामेश्वर सिंह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुदय यादव एवं जिला उपाध्यक्ष परमहंस राय के नेतृत्व में रतनी फरीदपुर प्रखंड के सेसम्बा, गुलाबगंज, घेजन, शकुराबाद, उचिटा, रतनी , पंडौल सहित कई गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ कर जनादेश को अपमानित किया है. जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. नेताओं ने मुख्यमंत्री को मौका परस्त नेता की संज्ञा दी और लोगों से अपील की कि नीतीश कुमार के खिलाफ एकजुट होकर लोग रैली में भाग लें. इस मौके पर अजय कुमार, विनय कुमार, राजदेव यादव, भोली यादव एवं सुरेश यादव समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे.
आज से 30 जगहों पर होंगी नुक्कड़ सभाएं : राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव ने दावा किया है कि भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली ऐतिहासिक होगी. 21 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रचार रथ के माध्यम से पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अपने-अपने विचार व्यक्त कर नीतीश कुमार के गलत रवैये का खुलासा करेंगे. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि गरीबों के हक-अधिकार एवं आरक्षण को बरकरार रखने के लिए लालू प्रसाद का आंदोलन जारी रहेगा. 27 अगस्त को होनेवाली रैली उसी लड़ाई की पहली कड़ी है.
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह अगस्त महीने में खुदीराम बोस की शहादत हुई थी, भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी और देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ था उसी प्रकार 27 अगस्त को पटना में तानाशाही, सांप्रदायिकता एवं पूंजीपतियों एवं गद्दार लोगों के पतन का आगाज होगा. उन्होंने बताया कि राजद एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में रैली सफल बनाओ रथ रवाना होगा. इस दौरान जिले की 30 जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement