जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में मरीजों में मिलने वाली सेवाएं एक-एक कर बंद होती जा रही हैं. विगत एक अप्रैल से एक्स-रे की सुविधा बंद है, जिससे मरीजों की परेशानी अभी दूर भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी बंद हो गयी. ऐसे में इन सेवाओं के बंद होने से मरीजों की परेशानी तो बढ़ ही गयी है, चिकित्सक भी परेशान हैं
कि आखिर बिना जांच रिपोर्ट के मरीजों के मर्ज का इलाज कैसे संभव हो पायेगा. हालांकि अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक इलाज कराने बाहर गये हैं, जिसके कारण अगले चार दिनों तक यह सेवा बंद रहेगी. ऐसे में चार दिनों तक मरीजों के मर्ज का बेहतर इलाज कैसे हो पायेगा यह चिंता की बात है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 की संख्या में मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया जाता है. विशेषकर गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से पेट, सीना से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया जाता है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर ही इलाज संभव होता है
ऐसे में जब अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद हो गयी है, तो मरीजों का बेहतर इलाज संभव नहीं दिखता है. विदित हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आउटसोर्सिंग के तहत सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र की स्थापना कराया गया था.