रतनी/जहानाबाद : प्रखंड क्षेत्र के मुस्तिचक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के एचएम द्वारा सचिव का फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर बैंक से राशि की निकासी कर ली गयी. विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बेबी देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की गुहार लगायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्ष 2014 में मुझे विद्यालय का सचिव बनाया गया था,
जब से आज तक दो से तीन बार ही यूनियन बैंक नेहालपुर के चेक पर हस्ताक्षर किये हैं. जब मैं विद्यालय के एचएम से पूछा की विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन कैसे बन रहा है, तो उन्होंने टाल-मटोल कर दिया. जब मैं बैंक गयी, तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर बना कर एचएम ने राशि की निकासी कर ली है. इधर बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि को-ऑर्डिनेटर को जांच करने का निर्देश दिया गया है.