36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकरिया पीएचसी में संसाधनों की कमी

अनदेखी. स्वास्थ्य केंद्र में न दवा रखने की जगह है और न ही कर्मियों के बैठने का स्थान अस्पताल में एक्सरे की सुविधा तो नहीं है, लेकिन डिलेवरी,आरआइ, लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध है. यहां प्रसव की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है लेकिन ऑपरेशन के लिए मरीजों को सदर अस्पताल ले जाया जाता […]

अनदेखी. स्वास्थ्य केंद्र में न दवा रखने की जगह है और न ही कर्मियों के बैठने का स्थान

अस्पताल में एक्सरे की सुविधा तो नहीं है, लेकिन डिलेवरी,आरआइ, लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध है. यहां प्रसव की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है लेकिन ऑपरेशन के लिए मरीजों को सदर अस्पताल ले जाया जाता है.
अस्पताल में छह बेड लगे थे लेकिन एक भी बेड पर कोई मरीज नजर नहीं आया. ओपीडी में कुछ मरीज इलाज कराने जरूर पहुंच रहे थे. मरीज को कई दवाएं नहीं मिल रहीं है.
जहानाबाद नगर : सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का जनक रहा सिकरिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न दवा रखने की जगह है और न ही कर्मियों के बैठने का स्थान उपलब्ध है.
हालांकि इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. छह बेड का यह अस्पताल 24 घंटे मरीजों की सेवा करने में जुटा हुआ है. प्रतिदिन यहां 40-50 मरीजों का इलाज होता है. अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा तो नहीं है लेकिन डिलेवरी,आरआइ, लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध है. यहां प्रसव की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है लेकिन ऑपरेशन के लिए मरीजों को सदर
अस्पताल ले जाया जाता है. गुरुवार को भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मरीजों को फैमिली प्लानिंग कराने सदर अस्पताल मरीजों को लेकर गये हुए थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया में मरीजों के लिए 26 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. वहीं इनडोर मरीजों को 45 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला मुख्यालय में संचालित होने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया को दो वर्ष पूर्व ही सरकार के निर्देश पर सिकरिया बाजार प्रागंण में स्थानांतरित किया गया था. सिकरिया में अस्पताल संचालित होने से जिले के पश्चिमोतर इलाके के मरीजो को अब इलाज के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ती है.
छह बेड के अस्पताल छह चिकित्सक हीं उपलब्ध है जो रोस्टर के अनुसार अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है. हालांकि अस्पताल में छह बेड लगे थे लेकिन एक भी बेड पर कोई मरीज नजर नहीं आया. ओपीडी में कुछ मरीज इलाज कराने जरूर पहुंच रहे थे.अस्पताल में इलाज के लिए आये रोगी को समय पर दवा नहीं मिल पाता है. इसके कारण खासकर गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल में बुनियादी सामानों की काफी दिक्कत है, जिसके कारण मरीज के साथ परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल में दवा की कमी
अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल रहा है इलाज के लिए अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ता है हालांकि दवाओ की थोड़ी कमी है
पप्पू सिंह
स्वास्थ्य केंद्र में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है दुर्घटना में हाथ कट गया था जिसका इलाज भी यहीं के चिकित्सक किये है रोग ठीक हो रहा है.
विद्याभूषण सिंह
अस्पताल में पूर्व के अपेक्षा सुविधाएं बढ़ी है मरीजों को समय से इलाज मिल रहा है हालांकि कुछ दवाएं बाहर से खरीदना पड़ रहा है
अंजू देवी
अस्पताल में इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध है . हालांकि मरीज को कई दवाएं नहीं मिल रहीं है. लेकिन ग्रामीण इलाके में जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए वो सभी कुछ मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है
श्रीकांत सिन्हा, डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें