दुखद. मनरेगा का पैसा निकालने जा रही थी बढ़ौना
Advertisement
बाइक से गिरी महिला, मौत
दुखद. मनरेगा का पैसा निकालने जा रही थी बढ़ौना जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाने के सुप्पी गांव के पास बाइक से गिरने से मखदुमपुर प्रखंड की मलाठी पंचायत के श्रीपतपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव की पत्नी सूर्यमणी देवी की मौत हो गयी. मृतका गांव के ही अरुण शर्मा के साथ बाइक से मनरेगा योजना […]
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाने के सुप्पी गांव के पास बाइक से गिरने से मखदुमपुर प्रखंड की मलाठी पंचायत के श्रीपतपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव की पत्नी सूर्यमणी देवी की मौत हो गयी. मृतका गांव के ही अरुण शर्मा के साथ बाइक से मनरेगा योजना के खाता में आये पैसे की निकासी करने बढ़ौना जा रही थी, तभी अधिक गरमी की वजह से चक्कर खाकर बीच सड़क पर गिर पड़ी. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी व नाक-मुंह से खून निकलने लगा. आनन-फानन में जख्मी महिला को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. परंतु अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गयी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : सूर्यमणि देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की बड़ी बेटी झुन्नी देवी के विलाप से सदर अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन बना हुआ था. वह विलाप करते हुए बार-बार अचेत हो जाती थी. वह चीत्कार के दौरान जिस तरह की बातें बोल रही थीं, उससे मनरेगा योजना में बिचौलियों द्वारा जारी गोरखधंधे का भी खुलासा हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति सत्येंद्र बाहर में प्राइवेट नौकरी करता है व उसके कुल छह संतान हैं.
मामले की जांच कर होगी कार्रवाई
परिजनों ने डीएम को जानकारी दी है कि बिचौलिये मनरेगा योजना के जॉब कार्डधारियों के नाम पर काम दिखा फर्जीवाड़ा करते हैं. इसके एवज में कार्डधारियों को सौ-दो सौ रुपये देते हैं. जानकारी मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर डीआरडीए के निदेशक अमिताभ सिन्हा सदर अस्पताल पहुंच परिजनों की शिकायत सुनी व जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement