Jehanabad Election. जहानाबाद नगर. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों जहानाबाद, मखदुमपुर और घोसी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक क्षेत्र में 10-10 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं़ इन केंद्रों का उद्देश्य महिला मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाना और उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है. डीएम अलकृता पांडेय की पहल के तहत इन केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी, सहायक कर्मचारी और सुरक्षा बल सभी महिलाएं होंगी. मतदान केंद्रों की सजावट गुलाबी रंग की थीम पर आधारित होगी, ताकि महिलाओं को आकर्षित किया जा सके और मतदान का माहौल सुरक्षित और प्रेरणादायक बना रहे. पिंक मतदान केंद्रों की स्थापना से महिलाओं में मतदान के प्रति आत्मविश्वास और सक्रिय भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन का मानना है कि इससे महिला मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत प्रभावी रूप से डाल सकेंगी. पिंक बूथ, मॉडल, पीडब्ल्यूडी तथा यूथ बूथ पर बिछेगा रेड कारपेट : विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी बूथ, यूथ बूथ के साथ ही 10-10 पिंक बूथ बनाया गया है. पिंक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा बल के जवान तक महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन बूथों पर रेड कारपेट बिछाये जाएंगे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी मैनेज बूथ में पीडब्ल्यूडी कर्मी अपनी सहभागिता निभाएंगे. जबकि यूथ बूथ पर युवा अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. इन सभी केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वहीं जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

