जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
काको में आठ लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार
काको. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छोटी काको गांव में छापेमारी की जिसमें लगभग आठ लीटर देसी शराब बरामद हुई. वहीं शराब धंधेबाज पुलिस क़ी भनक पाकर भागने में सफल रही. मामले में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर दल बल के साथ गांव में छापेमारी कर तकरीबन आठ लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस क़ी भनक पाकर धंधेबाज शराब भरे झोला घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

