जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा से पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 10 लीटर शराब बरामद किया है. हालांकि छापेमारी के दौरान बरामद शराब किसका था और किसने छुपाया था, इसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शराब लावारिस हालत में झाड़ी से मिला है. पुलिस बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी है.
रतनी में शराब के नशे में दो गिरफ्तार
रतनी. पुलिस ने शराब के नशे में होकर हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मीरगंज गांव निवासी गिरजेश कुमार व पंडोल गांव निवासी अशोक कुमार शामिल है. दोनों लोग शराब के नशे में होकर हंगामा मचा रहे थे, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दोनों गांव में पहुंची और हंगामा कर रहे दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

