9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अमित शाह की रैली रद्द होने पर बोली JDU, सासाराम में नहीं जूटने वाली थी भीड़.. नहीं लगा धारा 144

बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली रद्द होने पर जहां बीजेपी की तरफ से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर सीधा हमला कर रही है. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के कारण रद्द नहीं हुई है.

बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली रद्द होने पर जहां बीजेपी की तरफ से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू पर सीधा हमला कर रही है. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के कारण रद्द नहीं हुई है. पार्टी की तैयारी वहां पूरी नहीं हुई होगी. लोगों नहीं आ रहे होंगे. लोगों का विश्वास कम हुआ है. इसलिए पार्टी ने वहां अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया होगा. सासाराम में कहीं धारा 144 लागू नहीं है. ये बात जिला प्रशासन के द्वारा भी साफ कर दिया गया है. पार्टी झूठ फैला रही है.

2024 में नहीं खूलेगा बीजेपी खाता

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि 2015 के चुनाव में उन्होंने कहा एक ऑफिस खोल लिया था. इस बार भी जहां-जहां मर्जी और जितना मर्जी ऑफिस खोल लें. मगर, इस बात को वो भी जानते हैं कि बिहार में 2024 में उनका खाता खुलने वाला नहीं है. एक-दो दिन नहीं वो यहां महीनों कैंप करें. हम उनका स्वागत करते हैं. बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार मंत्रियों को सुरक्षा देने में भी समर्थ नहीं है. इसके बाद, उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ राज्यपाल को सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा.

Also Read: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 34 दिनों के बाद फिर पहुंचे पटना, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत, जानें प्लान
अमित शाह पहुंचे पटना, नेताओं के साथ करेंगे बैठक

बिहार की गरम राजनीति के बीच शनिवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि वो आज रात पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद, कल नवादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके केवल सासाराम के रैली को रद्द किया गया है. बाकि कार्यक्रम यथावत रहेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel